Akhilesh Yadav हुए One Nation, One Election के लिए Ready, PM Modi के सामने रखी ये शर्त | वनइंडिया

2018-06-06 122

Akhilesh Yadav is Ready for ‘one nation one election’ . The former UP CM has said he is ready for one nation one election. “We are ready for one nation one election. Prepare from 2019 onwards and we are with you on this issue. Watch this video for more details.


यूपी में कैराना और नूरपुर उपचुनाव के नतीजों से उत्साहित समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि वह 'एक देश, एक चुनाव' के लिए तैयार हैं। यदि चुनाव आयोग 2019 के लोकसभा चुनाव के साथ ही यूपी में विधानसभा चुनाव भी करवाना चाहता है तो उनकी पार्टी इस पहल का स्वागत करेगी और पार्टी के कार्यकर्ता इसके लिए तैयार हैं।